गया: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को बैठक का बहिष्कार कर दिया. सदस्य उनकी बातों को नहीं सुने जाने को लेकर नाराज थे. निगम के कार्यालय संख्या दो में आयोजित बैठक में सदस्यों ने पुरानी मांगों को सामने रखा, पूरी नहीं होने पर सदस्य हॉल से बाहर निकल गये.
सदस्य भुसुंडा पशु मेला घोटाला जांच रिपोर्ट, लाइट मरम्मत मामले में ब्लैक लिस्टेड किये गये ठेकेदारों पर कार्रवाई की रिपोर्ट व कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के स्थानांतरण हो जाने के बावजूद निगम में बने रहने के कारणों की मांग कर रहे थे. बहिष्कार करने वालों में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, संतोष सिंह, लालाजी प्रसाद, भीम यादव, अनिता अनु शामिल थे.
डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का समय 11 बजे दिया गया था. लेकिन उस समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे. एक बजे के आसपास बैठक शुरू हुई. इसके बाद जब सदस्यों ने कुछ जरूरी कागजात मांगे तो अधिकारी उपलब्ध नहीं करा पाये, तो सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने निगम के कार्य व्यवस्था के प्रति असंतोष व्यक्त किया. इधर पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि पिछले कई बैठकों से संबंधित फाइलें मांगी जा रही हैं. लेकिन निगम प्रशासन उसे उपलब्ध नहीं करा रही है.
ऐसे में बैठकों का औचित्य नहीं बनता है. इस मामले में मेयर विभा देवी से पूछे जाने उन्होंने भी सदस्यों के बहिष्कार पर सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि कई बैठकों से फाइल मांगी जाने की बाद भी नहीं मिलने पर ही सदस्यों ने यह कदम उठाया है. मेयर ने नगर आयुक्त को जल्द से जल्द सभी फाइलें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.