बेलागंज : अग्रवाल हाइस्कूल, बेलागंज के मैदान में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हैं. भाजपा कोई पार्टी नहीं, यह आरएसएस का मुखौटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लालू चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं.
मैं उनसे पूछता हूं कि गुजरात दंगे के बाद उनको अमेरिका व अन्य देशों ने वीजा क्यों नहीं दिया था? आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, लेकिन, हमें शर्मिंदगी इस बात को लेकर है कि बापू के कातिल आज भी जिंदा हैं. श्री यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिहार से खदेड़ कर ही वह दम लेंगे. मैं जानता हूं कि शैतान कैसे भागता है. जरूरत पड़ी तो उसके लिए पीली सरसों, काला कबूतर व एक बोतल दारू का भी इंतजाम कर लूंगा.
पीएम को आड़े हाथों लेते हुए श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विदेशों से कालाधन लाकर लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने की जुमलाबाजी करनेवाला अब विकास की बात करता है. अब तक गरीबों के झोली में एक फूटी कौड़ी नहीं पहुंची. गरीबों को सस्ती दाल नहीं मिल रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी पेट्रोल सस्ता करने की बात करते हैं. अब लालू-नीतीश एक हैं. बिहार में महागंठबंधन की लहर है. उन्होंने बेलागंज के राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की.