गया: अतरी थाने के दुंदीचक की रहने वाली किरण की हत्या को लेकर रविवार को खिजरसराय बाजार में गहमागहमी रहा. खास कर खिजरसराय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इस हत्या की चर्चा पूरे दिन होती रही. पीएचसी से जुड़े हर स्वास्थ्यकर्मी अपनी-अपनी जानकारी के मुताबिक किरण के बारे में तरह-तरह की बातें करते रहे.
सभी की जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर किरण की हत्या क्यों और किसने की ? मिलनसार स्वभाव की किरण हमेशा खुश रहती थी. उसके व्यवहार से स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी काफी खुश रहते थे.
इस घटना से सभी अचंभित हैं. हालांकि, पुलिस इस मामले को कई बिंदुओं से जोड़ कर छानबीन कर रही है. संभावना है कि किरण हत्याकांड की जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी जल्द ही पीएचसी से जुड़े कई पदाधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ कर सकते हैं. इस मामले की जांच में जुड़े पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि किरण कब से पीएचसी में पोस्टेड थी. उसका स्वभाव कैसा था. अपने सहयोगियों के साथ उसका व्यवहार कैसा रहता था.
हाल के दिनों में कोई ऐसी घटना, जिस दौरान किरण व किसी व्यक्ति के बीच नोक-झोंक हुई हो. किरण से सबसे करीबी कौन स्वास्थ्यकर्मी था. इन सभी सवालों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने अपना होमवर्क करना शुरू कर दिया है.