18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती कर अपने साथ दूसरों को भी खुशहाल कर रहे कुंदन

गुरुआ: स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप पंचायत के छोटे से गांव में कुंदन कुमार पंकज नामक व्यक्ति ने आर्टिमीसिया की खेती की शुरुआत की है. इसके माध्यम से वह खुद के साथ-साथ औरों को भी खुशहाल कर रहे हैं. कुंदन ने इस साल दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती की है. पिछले साल भी […]

गुरुआ: स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप पंचायत के छोटे से गांव में कुंदन कुमार पंकज नामक व्यक्ति ने आर्टिमीसिया की खेती की शुरुआत की है. इसके माध्यम से वह खुद के साथ-साथ औरों को भी खुशहाल कर रहे हैं.

कुंदन ने इस साल दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती की है. पिछले साल भी उन्होंने दो एकड़ अपनी जमीन पर आर्टिमीसिया की खेती की थी. इससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई थी. अब आसपास के गांव जैसे रघुनाथ खाप, तरोवा, देवरिया सहित अन्य स्थानों से लगभग 15 एकड़ में इसकी खेती हो रही है. इसके माध्यम से लोगों को अच्छी आमदनी होने लगी है.

इस संबंध में कुंदन कुमार व पंकज ने बताया कि आर्टिमीसिया (कुनैन) से मलेरिया की दवा तैयार होती है. बाजार में इसकी मांग अधिक है. खेती के लिए इसका बीज आसान तरीके से सरकारी तौर पर उपलब्ध हो जाता है. इसकी खेती करने में एक एकड़ में 10 से 12 हजार रुपये खर्च आते हैं. जबकि मुनाफा खर्च काट कर 20 हजार से ऊपर आता है. इसके अलावे हजारों रुपये के जलावन भी मुफ्त में आ जाते हैं.

इसमें पांच से छह बार पटवन व एक बार कोड़ाई की जरूरत होती है. इस फसल में कीड़े नहीं लगते, जो खेती के लिए उत्तम बात है. एक एकड़ से 10 से 12 क्विंटल पता निकलता है, जिसे आसानी से बचा जाता है. इस प्रकार अब आम किसान इसकी खेती करने का मन बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें