21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ता हुआ, तो पेट्रोल पी लें : लालू

फतेहपुर/अतरी. मंहगाई के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि पेट्रोल के दाम कम कर दिये, तो क्या लोग पेट्रोल ही पीयेंगे. लोकसभा चुनाव में हमको वोट न देकर, नरेंद्र मोदी को दिया. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि विदेश से 26 लाख करोड़ रुपये का […]

फतेहपुर/अतरी. मंहगाई के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि पेट्रोल के दाम कम कर दिये, तो क्या लोग पेट्रोल ही पीयेंगे. लोकसभा चुनाव में हमको वोट न देकर, नरेंद्र मोदी को दिया. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि विदेश से 26 लाख करोड़ रुपये का कालाधन लायेंगे. सभी के बैंकखाते में 15 लाख रुपये दिये जायेंगे. लेकिन, किसी भी व्यक्ति के खाते में रुपये नहीं मिले.
ये बातें राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद ने कहीं
सभा में लालू प्रसाद ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान व सांसद चिराग पासवान पर जम कर हमला बोला. नरेंद्र मोदी जी ने न सिर्फ आपको, बल्कि मुझे भी ठगा है. मैंने भी सोचा था कि मेरे बैंकखाते में भी पैसा आयेगा.
हिसाब लगाया कि सात बेटी व दो बेटा मिला कर 15 लाख के हिसाब से एक करोड़ 75 लाख रुपये सबके खाते में आते, तो बैठ कर उनका परिवार खाता, लेकिन अफसोस पैसे नहीं आये.
देश बचाने के लिए किया गंठबंधन
नीतीश व वह सिर्फ एक सरकार या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं मिले हैं, देश बचाने के लिए मिले हैं. भाजपा देश को तोड़ना चाहती है. नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार के खून की खराबी कहते हैं. दो दिन पहले उन्होंने मुझे शैतान कहा. मैंंने उसको गुजरात का नरपिशाच कहा है. मुझे भूत भगाने आता है.
मिर्च व सरसों का धुंआ कर भूत को भगा देंगे. आज भाजपा के लोग आरक्षण, इंदिरा अावास योजना व मनेरगा खत्म करना चाह रहे हैं. देश की अाजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. इनको वोट दीजिएगा, तो फिर देश में पुराने दिन वापस आ जायेंगे. रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मौसम वैज्ञानिक हैं. अपने फायदे के लिए वह किसी भी दल से हाथ मिला लेते हैं. चिराग पासवान को तो मेरा बेटा पढ़ा सकता है. वह अाज नेता बन गया है. उन्होंने बीआइटी, मेसरा (रांची) से पढ़ाई करने वाले काे दल से निकाल दिया.
रेलवे की तरह बिहार काे भी चमकायेंगे : अतरी विधानसभा क्षेत्र में टेटुआ के पावर हाउस मैदान में चुनावी सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार कुरुक्षेत्र बना हुआ है, लेकिन चुनाव में जीत महागंठबंधन की होगी. भाजपा पर आरोप लगाते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा आरएसएस का मुखौटा है.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि अच्छे दिन आनेवाले हैं. कालाधन वापस आयेगा. प्रत्येक वर्ष 5000 नौजवानों को नौकरी देंगे. लेकिन, ये सब वादे सिर्फ जुमले बन कर रह गये. लालू ने कहा कि रेलमंत्री रहते उन्होंने जैसे रेलवे को चमकाया था, वैसे ही सरकार बनने पर बिहार को चमकायेंगे. बिहार में कानून का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि छोटे सरकार कहे जाने वाले अनंत सिंह को जेल भिजवाया.
कहां गया पीएम का 56 इंच का सीना
अतरी व फतेहपुर की सभाओं में लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि पाकिस्तान भारत से आंख में आंख मिला कर बात नहीं कर सकता है. लेकिन, आज पाकिस्तान हमारे सैनिकों का सिर कट लेता है. चीन हमारे बैंकर ध्वस्त कर रहा है. अब कहां गया पीएम का 56 इंच का सीना ?
रविवार से वह अपनी चुनावी सभाओं में जनता से यही सवाल पूछेंगे.लालू प्रसाद चुनावी दौरे से लौटने के बाद शनिवार को पत्रकारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके वारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि नवादा व सासाराम की सभा में नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि लालू प्रसाद चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहते है? इसके जवाव में लालू प्रसाद ने वताया कि सभ्य देशों ने उनको वीजा देने से क्यों मना किया था.
मोदी बतावें कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनको वीजा देने से मना क्यों किया गया था. चुनावी सभाओं में जानकर मोदी अनजान बनकर जनता से चालाकी से यह सवाल पूछ रहे हैं. अटल जी ने दंगा के बाद कहा था कि राजधर्म भी कोई चीज होती है. दुनिया में क्या चेहरा लेकर जायेंगे. श्री मोदी को यह भी बताना चाहिये कि अमित शाह जेल क्यों गये थे? उनको तड़ीपार क्यों किया गया था? उन्होंने कहा कि वह मोदी का गतर-गतर जानते हैं. बीजेपी के नेताओं ने उनपर केस किया है.
अटल जी के काल में मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर रेड कराया गया था. जाति-पाति के आरोपों के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी के गुरु गोलवलकर ने अपनी पुस्तक बंच आफ थॉट में लिखा है कि दलितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिये. उसी एजेड़ा पर मोहन भागवत ने बयान दिया है.
लालू प्रसाद ने चुनाव आयोग से मांग की कि 12 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होना है और उसी दिन नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा बगल के विधानसभा क्षेत्र में रखी गयी है. इसका सीधा प्रसारण भी कराया जायेगा. यह बिल्कुल ही अनफेयर है. आयोग इस सभा पर प्रतिबंध लगावे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें