गया: जिला पर्षद, गया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी और 22 से 25 तक अक्तूबर तक महावीर मध्य विद्यालय (गया) में अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान व सत्यापन होगा. अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट पर अंतिम सूची में अपनी स्थिति देख सकते हैं.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) एस हंसदा ने बताया कि शनिवार को जिला पर्षद (गया) के कार्यालय में हुई बैठक में उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी करने व 22 से 25 अक्तूबर तक महावीर मध्य विद्यालय में प्रमाणपत्रों का मिलन व सत्यापन करने का निर्णय लिया गया. सोमवार को जिले की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी.
बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, डीपीओ एस हंसदा व नियोजन इकाई के सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव मौजूद थे. गौरतलब है कि जिला पर्षद, गया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 1423 सीटों पर नियोजन होना है. औपबंधिक सूची जारी करने के बाद 20 सितंबर से चार अक्तूबर तक आपत्तियां ली गयी थीं. जिला पर्षद, गया में 1423, नगर निगम (गया) में 349, नगर पंचायत शेरघाटी में 38, नगर पंचायत बोधगया 39 व नगर पंचायत टिकारी में 78 सीटों के लिए नियोजन होना है.