23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव

गया: सिविल लाइंस थाने के काली बाड़ी मंदिर के पास स्थित मानव भारती स्कूल के समीप रहनेवाली मनोरमा देवी की दो बेटियों के साथ विनय पासवान नामक एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी, मारपीट व छिनतई करने के आरोप को लेकर मंगलवार की रात मजमा लगा रहा. इस दौरान महिलाओं के हमले से विनय पासवान घायल भी […]

गया: सिविल लाइंस थाने के काली बाड़ी मंदिर के पास स्थित मानव भारती स्कूल के समीप रहनेवाली मनोरमा देवी की दो बेटियों के साथ विनय पासवान नामक एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी, मारपीट व छिनतई करने के आरोप को लेकर मंगलवार की रात मजमा लगा रहा. इस दौरान महिलाओं के हमले से विनय पासवान घायल भी हो गया.

मनोरमा देवी की शिकायत पर पहुंची सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की. महिलाओं ने विनय पासवान के करतूत की शिकायत की. पुलिस ने विनय को हिरासत में लेने का प्रयास किया, तो उसके घर की महिलाओं ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया. तब, पुलिस हरकत में आयी और केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के जवानों का बुलाया. तब, मामला शांत हुआ और पुलिस ने अारोपित विनय पासवान को गिरफ्तार किया. इस घटना को लेकर मनोरमा देवी ने विनय पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोरमा का आरोप है कि विनय पासवान ने उनकी दो बेटियों के कपड़े फाड़ दिये और उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया. इस मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एफअाइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

इधर, विनय पासवान की पत्नी सीता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज के पास रहती है. काली बाड़ी मंदिर के पास स्थित मानव भारती स्कूल के पास उनका पैतृक घर है. इस घर में उसके गोतिया व किरायेदार रहते हैं. इसी घर में उनके हिस्से में एक कमरा है. वह कभी-कभार पूजा-पाठ के मौके पर वहां आती है. जीउतिया को लेकर वह अपने परिवार के साथ सोमवार को आयी थी. मंगलवार की शाम विष्णुपद मंदिर पूजा करके लौटी, तो देखा उनके कमरे के आगे कूड़ा रखा हुआ था. इसके बारे में पूछताछ की, तो उस मकान में रहनेवाले किरायेदार उनसे उलझ गये और उनके पति के विरुद्ध गलत आरोप लगा कर गिरफ्तार करवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें