उल्लेखनीय है कि पहले इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी पत्रकार सुरेश नारायण व्यक्तिगत तौर पर स्वयं किया करते थे. उनके निधन के बाद पिछले वर्ष से यह आयोजन उनके पुत्र चंदन सिंह की देखरेख में ऊपरोक्त ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
Advertisement
आतंक के शिकार पाकिस्तानी बच्चों के लिए भी पिंडदान
गया: पिछले 15 वर्षों से सामूहिक गया श्राद्ध के आयोजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष का कार्यक्रम मंगलवार को यहां रखा गया है. विष्णुपद के निकट देवघाट पर दोपहर में होनेवाला यह आयोजन श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के दिशा-निर्देश के अनुरूप संपन्न होगा. वर्ष 2001 से ही हर साल मातृ नवमी […]
गया: पिछले 15 वर्षों से सामूहिक गया श्राद्ध के आयोजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष का कार्यक्रम मंगलवार को यहां रखा गया है. विष्णुपद के निकट देवघाट पर दोपहर में होनेवाला यह आयोजन श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के दिशा-निर्देश के अनुरूप संपन्न होगा. वर्ष 2001 से ही हर साल मातृ नवमी पर होनेवाले इस कार्यक्रम का आयोजन बाबू सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
चंदन सिंह के मुताबिक, इस बार भी उनकी संस्था के तत्वावधान में बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उन तमाम लोगों के लिए पिंडदान किया जायेगा, जो असमय काल-कवलित हो गये. उन तमाम दूसरे जाने-अनजाने लोगों के लिए भी, जिनके लिए इस गया कर्मकांड को संपन्न करनेवाला कोई नहीं है. श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिन लोगों को ध्यान में रख कर सामूहिक गया श्राद्ध का आयोजन किया जा रहा है, उनमें दिसंबर, 2014 में इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहे एयर एशिया विमान हादसे में मारे गये लोगों के अतिरिक्त पाकिस्तान के पेशावर स्थित मिलिटरी स्कूल में विगत दिसंबर महीने में ही आतंकी हमलों के शिकार बच्चे भी शामिल हैं. पेरिस में इस वर्ष जनवरी में हुए आतंकी हमले और इसी वर्ष अप्रैल महीने में नेपाल तथा भारत में आये भूकंप के शिकार हुए लोगों के लिए भी पिंडदान किया जायेगा.
श्राद्धकर्ता श्री सिंह ने बताया कि दिसंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में उग्रवादी हमले में मारे गये जवानों के साथ ही जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हुए गयावासी लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार को भी ऊपरोक्त आयोजन में याद किया जायेगा. इनके साथ-साथ पिछले साल पटना में विजयदशमी के आयोजन और इस वर्ष जनवरी में पुष्कर महोत्सव में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले तमाम लोगों के लिए भी पिंडदान किया जायेगा. उन्होंने बताया है कि विगत अप्रैल महीने में पूर्णिया में आये तूफान में जान गंवाने वालों को भी स्मरण करते हुए पिंडदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement