गया: शहर के जीबी रोड में सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले कई दुकानदारों से निगम प्रशासन ने गुरुवार को 4500 रुपये जुर्माना वसूला. जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. अब प्रतिदिन निगम के अधिकारी शहर में घूम-घूम कर निगरानी करेंगे. अभियान के प्रथम चरण में जीबी रोड, केपी रोड व चौक इलाके में जांच की जायेगी.
सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. पहले चरण में जीबी रोड, केपी रोड व चौक इलाके में जांच की जायेगी. इसके बाद शहर के अन्य इलाकों में भी जांच शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम ने कई महीने पहले ही सड़क पर और जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना करने की चेतावनी दे दी है.
सफाई निरीक्षकों को भी दी गयी जिम्मेवारी
विभागीय जानकारी के अनुसार, सभी वार्डो के सफाई निरीक्षकों को भी जिम्मेदारी दे दी गयी है. निगम प्रशासन ने कूड़ा फेंकने वाले से हर हाल में जुर्माना वसूलने का आदेश जारी कर दिया है. इधर अधिकारियों की एक टीम द्वारा भी वार्ड में घूम-घूम कर जांच करने की योजना बनायी जा रही है. गौरतलब है कि शहर में लोगों द्वारा जहां-तहां कूड़ा फेंक देने की वजह से गंदगी बढ़ रही है. दूसरी ओर, नालियों में कूड़ा फेंक दिये जाने से नालियां जाम हो जाती हैं.