गया: असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म का प्रतीक विजय दशमी के मौके पर सोमवार को गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया गया. दशहरा कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को देखने शहर के अलावा जिले के दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे.
रविवार को हुए दिन भर की बारिश के बावजूद लोगों में रावण वध देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा था. दो दिन की नमी की वजह से पुतले के जलने में काफी समस्या आयी. आयोजन समिति के सदस्यों ने बाहर से मिट्टी तेल छिड़क कर, आग सुलगाया. जो काफी देर के बाद जला. इसमें लगे पटाखे सीलन और ठंढ़ पड़ जाने के कारण नहीं फटे. लोग कह रहे थे कि कलयुगी रावण का अंत कैसे होगा!
जलजमाव ने किया परेशान
रविवार को दिन भर की बारिश के बाद गांधी मैदान के अधिकांश इलाके में जलजमाव हो गया. मुख्य द्वार पर ही पानी जमा होने की वजह से लोगों को मैदान में प्रवेश करने में परेशानी हुई. वहीं मैदान में जमे कीचड़ ने भी लोगों को परेशान कर रखा. बावजूद इसके रावण वध देखनेवाले की अच्छी खासी भीड़ रही. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रही. इस मौके पर जिले के जनप्रतिनिधि व वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
श्रीराम के रथ का भव्य स्वागत
रावण वध करने निकले श्रीराम और उनकी सेना का शहर में भव्य स्वागत हुआ. श्रीराम की सेना को देखने के लिए लोग रास्ते पर खड़े थे. वहीं कई जगहों पर रथ रोक कर भी उनका अभिनंदन किया गया. श्रीराम की सेना गुरुद्वारा रोड से निकल कर टिकारी रोड, जीबी रोड, समाहरणालय होते गांधी मैदान पहुंची. यहां रथ का स्वागत पटाखे जला कर किया गया.