गया: गया जिले के रामपुर थाने में पोस्टेड हवलदार 54 वर्षीय महेश्वर पासवान की मौत मंगलवार को पुलिस लाइंस में स्थित बैरक में हो गयी. वह कई दिनों से बीमार थे. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस के वरीय अधिकारी वहां पहुंचे और उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया.
पुलिस लाइंस में वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में उनके शव की सलामी दी गयी. रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने हवलदार की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि वह करीब दो वर्षो से रामपुर थाने में पोस्टेड थे. हाल के दिनों से उनकी तबीयत कुछ खराब थी. इसका वह इलाज करा रहे थे.
वह समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव निवासी थे. उनके शव को विशेष वाहन द्वारा पैतृक गांव भेज दिया गया है. इधर, सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह ने बताया कि हवलदार लंबे समय से पुलिस बैरक में रह रहे थे. उनकी मौत से सिपाहियों में शोक व्याप्त है.