Advertisement
आयकर के बैंक खाते में सेंध, 1.25 करोड़ निकाले
विभाग के सहायक क्लर्क, एसबीआइ के अधिकारी व दो अन्य पर मामला दर्ज गया. शहर के राय काशीनाथ मोड़ के पास स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में इनकम टैक्स ऑफिसर (वार्ड-तीन) नीरज रस्तोगी ने सोमवार […]
विभाग के सहायक क्लर्क, एसबीआइ के अधिकारी व दो अन्य पर मामला दर्ज
गया. शहर के राय काशीनाथ मोड़ के पास स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.
इस मामले में इनकम टैक्स ऑफिसर (वार्ड-तीन) नीरज रस्तोगी ने सोमवार को सिविल लाइंस थाने में विभाग के सहायक क्लर्क एसएम हसन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की मुख्य शाखा के अधिकारी डीके चौधरी व कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले के रहनेवाले शरीफ इमाम व शरफ इकबाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इनकम टैक्स ऑफिसर के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 409, 420, 120 (बी) व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अखिलेश कुमार सिंह को बनाया गया है.
एक आरोपित आयकर विभाग के सहायक क्लर्क एसएम हसन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. वहीं, मुरारपुर मुहल्ले के रहनेवाले शरीफ इमाम व शरफ इकबाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा इस मामले में बैंक अधिकारी डीके चौधरी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
क्लर्क ने स्वीकारी संलिप्तता : इनकम टैक्स व पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में आयकर विभाग के सहायक क्लर्क एसएम हसन ने एक करोड़ 25 लाख 29 हजार रुपये की अवैध निकासी दो चेकों के जरिये करने की बात स्वीकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement