बोधगया : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कुटकु डैम की हालत देख कर समझ में आया कि विकास को कैसे बाधित किया जाता है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर बांध बनाये गये, डैम का निर्माण किया गया.
लेकिन, महज दो करोड़ रुपये से बननेवाले फाटक का निर्माण नहीं कराये जाने के कारण झारखंड के कुछ हिस्से के साथ ही औरंगाबाद, गया, जहानाबाद व अरवल जिलों की करीब पांच लाख बीघे जमीन को पटवन से वंचित रखा गया.
केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को बोधगया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों को एक हेक्टेयर से एक साल में एक लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा होता, जिसे पानी के अभाव में बाधित कर दिया गया.