Advertisement
पटना-हटिया बेपटरी राजधानी भी फंसी
गया/फतेहपुर. गया-धनबाद रेलखंड के लालबाग-दिलवा स्टेशनों के बीच पोल संख्या 404/18-20 के समीप ट्रैक्शन तार टूटने से सोमवार को डाउन रेलवे ट्रैक पर सवा तीन घंटे ट्रेनों की आवाजाही ठप रही. वहीं, डाउनलाइन पर चल रही 18625 नंबर की पटना-हटिया एक्सपे्रस को अपलाइन से आगे बढ़ाने की कोशिश में इसकी दो बोगियां डिरेल (बेपटरी) हो […]
गया/फतेहपुर. गया-धनबाद रेलखंड के लालबाग-दिलवा स्टेशनों के बीच पोल संख्या 404/18-20 के समीप ट्रैक्शन तार टूटने से सोमवार को डाउन रेलवे ट्रैक पर सवा तीन घंटे ट्रेनों की आवाजाही ठप रही. वहीं, डाउनलाइन पर चल रही 18625 नंबर की पटना-हटिया एक्सपे्रस को अपलाइन से आगे बढ़ाने की कोशिश में इसकी दो बोगियां डिरेल (बेपटरी) हो गयीं.
गया एरिया ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पौने पांच बजे ट्रैक्शन के टूटने के चलते पहले से ही डाउनलाइन पर ठप ट्रेन सेवा के साथ ही अपलाइन भी रात साढ़े नौ बजे से बंद हो गयी. इसके बाद अप व डाउन दोनों ही लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी. इससे डाउनलाइन की देहरादून एक्सप्रेस (गया में) व जोधपुर एक्सप्रेस के अतिरिक्त अपलाइन पर दिल्ली की दिशा में चल रही हावड़ा (कोडरमा में), सियालदह (हजारीबाग में) व भुवनेश्वर राजधानी (हीरोडीह में) के साथ ही दूसरी पैसेंजर व मालगाडि़यां देर रात तक फंसी रहीं. ये ट्रेनें दिलवा स्टेशन की दोनों तरफ अलग-अलग स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं.
यूटीवी मशीन की चपेट में आया पोल. पहाड़पुर स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार अरुण ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद यूटीवी (यूटिलिटी व्हीकल) मशीन द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े अनावश्यक सामान को हटाया जा रहा था. इसी दौरान बिजली का पोल मशीन की चपेट में आ गया. इससे चार पोल के ट्रैक्शन तार टूट गये. घटना की सूचना मिलते ही गुरपा क्रॉस कर चुकी (12802) नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को नाथगंज स्टेशन पर रोक लिया गया.
घटनास्थल पर गंझड़ी, गोमो व हजारीबाग रोड से टावर बैगन को रवाना कर दिया गया. गया-धनबाद रेलखंड पर लालबाग-दिलवा स्टेशन के बीच डाउनलाइन में ट्रैक्शन का तार टूटने के कारण गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5:45 बजे निर्धारित से सवा दो घंटे लेट से रात आठ बजे छूटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement