बोधगया: शिलौंजा स्थित लार्ड बुद्धा होम फॉर चिल्ड्रेन परिसर में नवभारत जागृति संस्थान द्वारा चलाये जा रहे रोजगार प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लने वाले सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये.
इसमें बोधगया स्थित एसबीआइ शाखा के प्रबंधक सतीश कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये. इस अवसर पर बैंक द्वारा बच्चों के लिए एक वाटर फिल्टर डोनेट किया गया.
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में निरंजना वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव देवेंद्र कुमार पाठक, कंचनपुर हाइ स्कूल के प्राचार्य लाला प्रसाद सहित संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार, अंशु राज, देवजीत बनर्जी, मोहम्मद मिनहाज सहित अन्य मौजूद थे.