18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सम्मानित होंगे प्रतिभावान स्टूडेंट्स

गया कॉलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह गया : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन गया कॉलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय लधु, सूक्ष्म व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि के […]

गया कॉलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह
गया : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन गया कॉलेज के एकता भवन में सुबह 10 बजे से किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय लधु, सूक्ष्म व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे.
मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद इश्तियाक, विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह व गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएस इसलाम होंगे. कार्यक्रम में कई शिक्षाविद व गण्यमान्य लोग भी भाग लेंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह में गया जिले के विभिन्न हाइस्कूलों, इंटरमीडिएट कॉलेजों व सीबीएसइ मान्यता प्राप्त स्कूलों के टॉपर छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें वैसे छात्र ही शामिल होंगे, जो इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं. ‘प्रभात खबर’ पिछले कई वर्षो से टॉपर विद्यार्थियों को सम्मान में यह समारोह आयोजित कर उनका मनोबल बढ़ा रहा है.
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी शनिवार की सुबह 10 बजे गया कॉलेज के एकता भवन पहुंच कर अपना पंजीयन अवश्य कराएं. संपूर्ण बिहार के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक, पॉवर बाय मैंटर्स, सह प्रायोजक मार्गदर्शन, अग्रणी गुरुकुल, जीएलए यूनिवर्सिटी व आरडीएस ग्रुप हैं. को-स्पांसर के रूप में आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज विशाखापट्टनम, रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गया व मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गया हैं.
पार्टनर के रूप में विजन फोर्स, मॉडर्न एकेडमी, मां बागेश्वरी कॉलेज, सेफजी, जगलाल आइटीआइ, सुजान आइटीआइ, प्रमोद स्वीट्स एंड नमकीन, एनएस मेमोरियल लॉयला कॉन्वेट व आवासीय सुभाष इंटरनेशनल स्कूल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें