मानपुर : डाटा इंट्री ऑपरेटर के हड़ताल पर चले जाने से मानपुर अंचल कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर का कामकाज प्रभावित हो गया है. कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. लोगों को आरटीपीएस काउंटर से प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्कत हो रही है.
गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंची छात्र रश्मि कुमारी ने बताया कि सुबह दस बजे से ही फार्म जमा करने के लिए कतार में खड़ी हूं. कई घंटे बाद फार्म जमा हो पाया. इस कारण कॉलेज का क्लास भी छूट गयी. छात्र राहुल ने बताया कि समय पर प्रमाणपत्र नहीं बना तो बहाली में नहीं जा पाऊंगा. किसान को भी अपने खेतों का एलपीसी (लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट) बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है.
सीओ रामविनय शर्मा ने बताया कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण बिगड़ी आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है, ताकि ग्रामीण छात्रों को प्रमाणपत्रों के लिए भटकना नहीं पड़े. हालांकि, अब भी अंचल कार्यालय में मैनपावर की समस्या बनी हुई है.