Advertisement
बिहटा व वाराणसी से होगी हवाई निगरानी
रोशन कुमार गया : नौ अगस्त को गया व बोधगया में प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी होंगे. गया में जनसभा को संबोधित करेंगे. बोधगया में महाबोधि मंदिर पहुंचेंगे. वह नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. पता चला है कि खुफिया एजेंसियों ने पीएम के विमान पर रॉकेट, मिसाइल या […]
रोशन कुमार
गया : नौ अगस्त को गया व बोधगया में प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी होंगे. गया में जनसभा को संबोधित करेंगे. बोधगया में महाबोधि मंदिर पहुंचेंगे. वह नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. पता चला है कि खुफिया एजेंसियों ने पीएम के विमान पर रॉकेट, मिसाइल या ड्रोन से हमले की भी आशंका जतायी है. सुरक्षा एजेंसियों को सावधान किया है.
बिहटा व वाराणसी स्थित एयरफोर्स स्टेशनों के रडार व लड़ाकू विमानों को सावधान रखने को कहा गया है. नौ अगस्त को बिहार, यूपी व झारखंड में पीएम की हवाई सुरक्षा की जिम्मेवारी बिहटा व वाराणसी एयरफोर्स स्टेशनों के वरीय अधिकारियों को दी गयी है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों एयरफोर्स स्टेशनों के वरीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नौ अगस्त को नयी दिल्ली से गया तक पीएम की यात्र व गया में उनकी मौजूदगी के दौरान बिहार, यूपी व झारखंड के चिह्न्ति एयर स्पेस में एक भी विमान, हेलीकॉप्टर या ड्रोन की कोई अवांछित गतिविधि नहीं हो. पूरे इलाके को नो फ्लाईंग जोन घोषित कर दिया गया है.
कहा गया है कि आपात स्थिति में ऐसे विमान, ड्रोन या हेलीकॉप्टर को आसमान में ही नष्ट करने के लिए तुरंत कदम उठाये जायें.
आज गया आयेंगे एसपीजी वाले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर नयी दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी बुधवार को पटना पहुंच गये हैं. पता चला है कि गुरुवार को वे गया पहुंचेंगे. यहां पहुंचते ही एसपीजी के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से मिल कर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा भी करेंगे.
सात को आयेगी पीएम की कार : हवाई यात्र के साथ-साथ जमीन पर भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष बंदोबस्त किये जा रहे हैं. गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पीएम सड़क मार्ग से गांधी मैदान आयेंगे. एयरपोर्ट से गांधी मैदान की दूरी तय करने के लिए नयी दिल्ली से पीएम की स्पेशल कार आयेगी. सूत्रों के अनुसार पीएम की कार बीएमडब्ल्यू की सेवन सीरीज है. यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ कई अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस रहती है. एके-47, मोटार्र व रॉकेट से होनेवाले हमले से भी पीएम की कार का कुछ बिगाड़ नहीं सकते. यहां तक कि इसके चक्कों को भी नुकसान पहुंचा पाना आसान काम नहीं.
गया : गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा के लिए चिह्न्ति मंच स्थल को लेकर रैली के संयोजक सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व जिला प्रशासन में ठन गयी है. बुधवार को गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल को कहा कि यह स्टेडियम नहीं मौत का कुआं है.
स्टेडियम की चहारदीवारी कब गिरेगी, पता नहीं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के पूर्वी गेट से मुख्य द्वार तक जजर्र चहारदीवारी को ध्वस्त करें. मंच स्थल में बदलाव करें और स्टेडियम के अंदर मंच बनवायें, ताकि रैली के दौरान अधिक से अधिक लोगों के लिए जगह बनायी जा सके.
हालांकि, इस दौरान डीएम ने मंत्री को पीएम की सुरक्षा का हवाला देते हुए कुछ बिंदुओं पर समझाने का प्रयास किया, तो मंत्री ने डीएम को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि चहारदीवारी तोड़िए. स्टेडियम के करीब 30 फुट अंदर मंच बनवाइए, आगे आपकी मरजी. इतना कह कर मंत्री तुरंत निकल गये.
हालांकि, मंत्री के व्यवहार से डीएम भी अचंभित थे.
गौरतलब है कि मंच के लिए चिह्न्ति किये गये स्थान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने चार दिन पहले ही सवाल उठाया था. रैली के दौरान गांधी मैदान में अधिक से अधिक लोगों के लिए स्थान बनाने के लिए जिलाध्यक्ष की मंशा थी कि पीएम का मंच स्टेडियम के अंदर बने, ताकि चहारदीवारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से ‘डी’ के रूप में प्रयोग किया जाये और वीआइपी व मीडिया गैलरी के साथ-साथ महिलाओं के लिए ज्यादा स्थान बन सके.
लेकिन, जिलाध्यक्ष के बातों को दरकिनार करते हुए जिला प्रशासन ने स्टेडियम की चहारदीवारी के एक हिस्से को तोड़ कर उसी स्थान पर मंच बनाना शुरू कर दिया. इससे भाजपा नेताओं में कई दिनों से जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement