23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावती अस्पताल के क्वार्टरों पर अवैध कब्जा

गया : प्रभावती अस्पताल के रिटायर्ड कर्मचारियों ने लंबे समय से क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस बाबत मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य (आरडीडीएच) डॉ राजेंद्र प्रसाद से कुछ लोगों ने शिकायत की है. इस पर आरडीडीएच ने अस्पताल अधीक्षक डॉ यूएन पंजियार को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. […]

गया : प्रभावती अस्पताल के रिटायर्ड कर्मचारियों ने लंबे समय से क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस बाबत मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य (आरडीडीएच) डॉ राजेंद्र प्रसाद से कुछ लोगों ने शिकायत की है. इस पर आरडीडीएच ने अस्पताल अधीक्षक डॉ यूएन पंजियार को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है.
इसी आलोक में अधीक्षक ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. जांच चल रही है, पर अब तक एक भी शिकायतकर्ता जांच टीम के सामने पेश नहीं हुआ है. इससे टीम को जांच की कार्रवाई पूरी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली दफा अवैध कब्जे का मुद्दा नहीं उठाया गया है. करीब दो साल पहले तत्कालीन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके अमन ने इस मुद्दे को उठाया था.
अवैध कब्जाधारियों को चिह्न्ति कर डीएम, सदर एसडीओ व सिविल लाइंस पुलिस को भी अवगत कराया था, ताकि मजिस्ट्रेट नियुक्त कर क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराया जा सके. लेकिन, अब तक मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं किया जा सका. अब कुछ पब्लिक द्वारा शिकायत की गयी है, तो अवैध कब्जाधारियों के बजाय शिकायतकर्ताओं की तलाश की जा रही है, जबकि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अवैध कब्जे से वाकिफ है.
अस्पताल प्रशासन के पास अवैध रूप से क्वार्टरों में रह रहे लोगों की सूची भी उपलब्ध है. उन्हें नोटिस भी किया जा चुका है. ऐसे में जांच कराने का कोई औचित्य नहीं है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल के एक लिपिक द्वारा अवैध कब्जाधारियों से किराया वसूली की जाती है. इस बात की शिकायत आरडीडीएच से की गयी शिकायत में भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें