23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर माहौल में बढ़ेगा पर्यटन उद्योग : मंत्री

बोधगया: महाबोधि होटल में आयोजित सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गया-बोधगया में धार्मिक पर्यटक ज्यादा संख्या में आते हैं. इनमें हिंदू व बौद्ध दोनों हैं. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार (बिहार) के साथ थे, तब पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाने का प्रयास किया […]

बोधगया: महाबोधि होटल में आयोजित सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गया-बोधगया में धार्मिक पर्यटक ज्यादा संख्या में आते हैं. इनमें हिंदू व बौद्ध दोनों हैं. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार (बिहार) के साथ थे, तब पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाने का प्रयास किया था. उसकी नीति बनायी गयी थी. माहौल को बदला था और इस कारण बिहार आनेवाले पर्यटकों व यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई.

उन्होंने कहा कि बेहतर माहौल में ही कोई भी पर्यटक आना-जाना पसंद करेगा. अतएव बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए माहौल को बेहतर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि यहां का माहौल न बिगड़े और देश-दुनिया के लोग निर्भीक होकर बिहार का भ्रमण कर सकें.

श्री सिंह ने कहा कि सुविधा चाहे कितनी भी दे दें, माहौल बेहतर नहीं होने से सैलानी स्वच्छंद होकर भ्रमण नहीं कर पायेंगे और इससे पर्यटकों की संख्या में कमी आयेगी. उन्होंने बिहार में रामायण सर्किट व हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया, कहा कि बिहार पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए अच्छा चित्र रखा है. इससे पर्यटन व्यवसाय को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें