18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करें काम, नहीं तो देना पड़ेगा स्पष्टीकरण

गया:नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की एक बैठक रखी गयी. अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया. सबसे पहले अध्यक्ष ने 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति का महत्व बताया और समिति के अंदर कार्यो पर […]

गया:नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की एक बैठक रखी गयी. अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया.

सबसे पहले अध्यक्ष ने 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति का महत्व बताया और समिति के अंदर कार्यो पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सही से काम करें, नहीं तो उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. सदस्य मोहम्मद नौशाद अली ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब भी 20 सूत्री की बैठक होती है, तो सभी पदाधिकारी मौजूद नहीं होते हैं. अगर पदाधिकारी बैठक में नहीं आते हैं, तो बैठक स्थगित कर दी जाये. बैठक में शिक्षा, बाल विकास परियोजना, पीएचइडी, मनरेगा, कृषि विभाग, कल्याण विभाग व स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी.

चयन स्थल पर नहीं बंटते हैं कूपन : सदस्यों ने आरोप लगाया कि चयन स्थल पर कूपन का वितरण नहीं किया जाता है. अध्यक्ष ने बताया कि शेरपुर में चयन स्थल है और कूपन वितरण गुलनी गांव में होता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. अध्यक्ष ने आपूर्ति पदाधिकारी को चयन स्थल पर ही कूपन बांटने को कहा. अध्यक्ष ने मुख्यालय स्थित सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया.
नहीं मिलता योजनाओं का लाभ : सदस्य शिवपूजन प्रसाद, नौशाद अली उर्फ गुड्डू, प्रकाश यादव व देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने केशरू-धरमपुर में उच्च विद्यालय बनवाने की मांग की. शिवपूजन प्रसाद ने छात्रवृत्ति के पैसे बांटने में होनेवाली अनियमितता पर भी सवाल उठाया और उन्होंने कहा कि समय पर बच्चों को पैसे नहीं मिले, तो छात्र-छात्रओं को आंदोलन के लिए कहा जायेगा. नौशाद अली ने केसरू-धरमपुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना का काम पूरा करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवेदकों को जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र समय-सीमा के अंदर नहीं मिलता है. बैठक में सीओ अशोक कुमार, बीएओ सुमेश्वर कुमार मेहता, प्रखंड प्रमुख बेबी ठाकुर, प्रखंड उपप्रमुख मोहम्मद बदीउज्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें