महाबोधि होटल रिसोर्ट कॉनवेशन सेंटर का प्रोजेक्ट गया-बोधगया में पर्यटन को बढ़ाने का काम करेगा. अभी तक बोधगया आने वाले विदेशी पर्यटक बेहतर सुविधा की तलाश में बनारस ठहरते हैं, लेकिन महाबोधि होटल के आने से अब पर्यटकों को बनारस में नहीं जाना पड़ेगा.
Advertisement
महाबोधि होटल का कल राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
गया: यात्री विहार हॉस्पिटलिटी लिमिटेड के तहत बने महाबोधि होटल र्सिोट कॉन्वेंशन का उद्घाटन रविवार को (26 जुलाई) राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी करेंगे. इस मौके पर कॉरपोरेट क्षेत्र के कई लोग भी मौजूद होंगे. यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल रॉय ने दी. उन्होंने बताया कि होटल में मौजूद सुविधाएं निश्चित तौर पर […]
गया: यात्री विहार हॉस्पिटलिटी लिमिटेड के तहत बने महाबोधि होटल र्सिोट कॉन्वेंशन का उद्घाटन रविवार को (26 जुलाई) राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी करेंगे. इस मौके पर कॉरपोरेट क्षेत्र के कई लोग भी मौजूद होंगे. यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल रॉय ने दी. उन्होंने बताया कि होटल में मौजूद सुविधाएं निश्चित तौर पर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी. बेहतर सर्विस के लिए होटल में सभी प्रोफेशनल कर्मचारी रखे गये हैं.
क्या-क्या होंगी सुविधाएं
श्री रॉय ने बताया कि महाबोधि होटल में कुल 95 कमरे हैं. इसके अलावा दो रेस्तरां, एक जिम, स्पा, किड्स एरिया व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. उन्होंने बताया कि बोधगया के अलावा गया के लोगों के लिए भी यह होटल बेहतर मनोरंजन का साधन साबित होगा. यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा. होटल निर्माण का उद्देश्य ही यह है कि यहां आने वाले व्यक्ति को हाइ क्लास की सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने बताया कि आने वाले समय यह होटल बोधगया में होटल व्यापार को भी बढ़ावा देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement