Advertisement
27 को राजद के बंद से पहले 26 को मशाल जुलूस, तैयारी में नेता-कार्यकर्ता
गया: केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने के विरोध में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 27 जुलाई को बिहार बंद बुलाया है. बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में गांधी मंडप ने बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा […]
गया: केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने के विरोध में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 27 जुलाई को बिहार बंद बुलाया है. बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में गांधी मंडप ने बैठक हुई.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं कर रही है. इसके कारण जनसंख्या के अनुपात में वे गरीब हक व अधिकार से वंचित हैं. अगर जातीय जनगणना की रिपोर्ट आती है, तो आरक्षण देने में आबादी को आधार बनाया जायेगा. रिपोर्ट प्रकाशित होने से भूमिहीनों, किसानों व मजदूरों की स्थिति की जानकारी मिलेगी.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 व 26 जुलाई को ऑटो-रिक्शा जरिये लाउडस्पीकर से बंद का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. राजद जिलाध्यक्ष ने बंद को सफल बनाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, बुलियन एसोसिएशन, रिक्शा चालक संघ, टेंपो बेरोजगार युवक संघ, ट्रक-बस मालिक एसोसिएशन व थोक दवा विक्रेता संघ से सहयोग करने की अपील की.
राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 जुलाई की शाम गया शहर समेत जिले के सभी हाट-बाजारों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 27 जुलाई को गया शहर में चार टोलियां बना कर राजद नेता व कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ लोगों से दुकान व प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करेंगे.
बैठक में पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, पूर्व विधायक शिववचन यादव, पूर्व विधायक समता देवी, युवा राजद के नेता विनय कुमार यादव, प्रवीण कुमार शर्मा, मधु महतो, उदय श्रीवास्तव, जितेंद्र दास, भंटा पासवान, केदारनाथ शर्मा, किरण वर्मा, मंजू देवी, सरस्वती देवी, पप्पू कुमार, महेंद्र यादव, अवधेश कुमार यादव व विजय चंद्रवंशी समेत काफी बड़ी संख्या में राजद के दूसरे नेता-कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement