Advertisement
16 घंटे बाद लौटा लापता छात्र
गया: गया शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी इलाके से लापता हुआ 11वीं कक्षा का छात्र कनककांत चौबे उर्फ शानू करीब 16 घंटे बाद सोमवार की देर रात 11 बजे अपने घर लौट आया. उसके सकुशल लौट जाने के बाद परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली. कनक के लौटने की सूचना मिलते ही एसएसपी मनु […]
गया: गया शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी इलाके से लापता हुआ 11वीं कक्षा का छात्र कनककांत चौबे उर्फ शानू करीब 16 घंटे बाद सोमवार की देर रात 11 बजे अपने घर लौट आया. उसके सकुशल लौट जाने के बाद परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली. कनक के लौटने की सूचना मिलते ही एसएसपी मनु महाराज, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और कनक से पूछताछ की. इस संबंध में कनक के चचेरे भाई दिवाकर चौबे ने सोमवार की रात करीब 11: 10 बजे बताया कि कनक अपने घर की ओर चला आ रहा था. परिजनों ने उसे देखा और उसे घर लाया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पूरे दिन परेशान रहे पुलिस के वरीय अधिकारी व परिजन : कनक के परिवार मूलत: खिजरसराय थाने के इब्राहिमपुर के रहनेवाले हैं. इसके दादा गोपाल नारायण चौबे गया स्थित सांख्यिकी विभाग के अधीक्षक पद से रिटायर्ड किये थे. कनक अपने माता-पिता के साथ क्रेन मेमोरियल स्कूल के सामने स्थित एमआइजी-79 स्थित अपने घर में रहता है. सोमवार की सुबह करीब सात बजे वह क्रेन स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग लेकर अपने घर से निकला. लेकिन, उसने अपने घर के पास स्थित नगर आयुक्त के आवास वाली गली में बैग रख कर फरार हो गया. छात्र के लापता होने की जानकारी मिलते ही सुबह-सुबह डीआइजी रत्न संजय, एसएसपी मनु महाराज, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारी हरकत में आये और मामले की छानबीन की. पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटायी व कनक का टैब जब्त कर लिया.
देर रात एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छात्र लौट गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, एसएसपी को शहर से सोमवार को एक लड़की के भी लापता होने की शिकायत मिली है. इस लड़की के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए रामपुर व सिविल लाइन्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement