. उल्लेखनीय है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामप्रवेश शास्त्रीनगर मुहल्ले में आया है. एसएसपी मनु महाराज ने सिटी डीएसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की. छापेमारी में वह पकड़ा गया. उस पर सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसएसपी के अनुसार, पुलिस को रामप्रवेश के खिलाफ लगभग 15 नक्सली मामलों में शामिल होने के प्रमाण मिले हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने कई अहम जानकारी दी है. उसके मोबाइल में मौजूद नंबरों की भी जांच चल रही है.
Advertisement
परैया थाना जलानेवाला नक्सली गिरफ्तार
गया: वर्ष 2003 में गया जिले के परैया थाने पर हमला कर आग लगाने के आरोपित नक्सली रामप्रवेश यादव उर्फ विकासजी उर्फ फौजीजी उर्फ उपेंद्रजी को गया पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वह कोंच के दिघौरा गांव के रामकिशुन यादव का बेटा है. रामप्रवेश यादव के नेतृत्व […]
गया: वर्ष 2003 में गया जिले के परैया थाने पर हमला कर आग लगाने के आरोपित नक्सली रामप्रवेश यादव उर्फ विकासजी उर्फ फौजीजी उर्फ उपेंद्रजी को गया पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वह कोंच के दिघौरा गांव के रामकिशुन यादव का बेटा है.
रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में ही नक्सलियों ने परैया थाने पर हमला किया था. हमले में दो पुलिस अधिकारियों सहित एक रसोइये की जान चली गयी थी. थाने व गाड़ियों में आगजनी के बाद नक्सलियों ने हथियार लूट लिये थे. इसके अलावा रामप्रवेश पर शेरघाटी, टिकारी, कोंच, गुरारू व डुमरिया थाना क्षेत्र में भी कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement