गया: शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर शातिर अपराधी अब भाग नहीं पायेंगे. उन्हें शहर में ही दबोच लेने की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है. इस बाबत मंगलवार को सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने अपने कार्यालय में सिविल लाइंस, कोतवाली, रामपुर, डेल्हा, महिला थाना व एससी/एसटी थाने के थानाध्यक्ष सहित वहां पोस्टेड सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों बैठक की.
सिटी डीएसपी ने शहरी इलाके के बनाये गये मानचित्र के आधार पर 19 सेक्टरों में बांटा और इन सभी सेक्टरों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का चार्ट बनाया. सिटी डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि शहर के प्रवेश करने के लिए 10 इंट्री प्वाइंट हैं. इन सभी प्वाइंटों पर पुलिस पैट्रोलिंग लगातार करने की योजना है. इसके लिए पुलिस वाहन की कमी आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से सात नये वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही महिला थाना व एससी/एसटी थाने की पुलिस जीप को भी लगाया जायेगा. हर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से पर्याप्त संख्या में जवान उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
इधर, सिटी डीएसपी ने प्रभात खबर को बताया कि शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर नयी तैयारी की जा रही है. पुलिस की योजना है कि शहरी इलाके में अपराधियों की गतिविधियां पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाय.
इस नयी व्यवस्था को जल्द ही लागू कर दिया जायेगा. इस मौके पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, महिला थानाध्यक्ष कुंती कुमारी, एससी/एसटी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर प्रसिद्ध नारायण सिंह, हरि ओझा, विनय कुमार राय, पीएन द्विवेदी, उषा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारीउपस्थित थे.