गया. इनरव्हील क्लब द्वारा रोटरी परिसर स्थित सहेली सेंटर में एक वार्ता का आयोजन किया. इसमें ओटीए में पोस्टेड ब्रिगेडियर आर रवि की पत्नी आर विनोबा ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को कई बिंदुओं पर जानकारी दी.
उन्होंने गर्भधारण करने के समय व उसके बाद स्वस्थ बच्चे के जन्म को लेकर जरूरी बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे. उक्त सभी बातों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये दी गयी. इसमें इनरव्हील क्लब व सहेली सेंटर की छात्रओं ने हिस्सा लिया. इसमें इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी भदानी, पूर्व अध्यक्षा उषा राज, प्रतिभा भदानी, सीमा भदानी व क्लब एडिटर शुभ्रा गुप्ता आदि उपस्थित थीं.