साथ ही, सभी महादलित टोलों में झंडोत्ताेलन किया जायेगा. अपर समाहर्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर आयुक्त की होगी. झंडोत्ताेलन के समय परेड स्थल पर जलजमाव नहीं हो, इसके लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता कामकाज करायेंगे.
शाम में हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके पहले 13 अगस्त को जिला स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष सहित एएसपी बलराम कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी शिववचन सिंह, मोती करीमी सहित कई लोग उपस्थित थे.