गया : वर्ल्ड मदर्स डे पर शनिवार को शहर के नारायणी भवन, मुरारपुर स्थित जी टीवी के किड्जी केंद्र में प्री-स्कूल की महत्ता व मां-बच्चों के बीच दिव्य रिश्ते को केंद्रित कर कई कार्यक्रम हुए. केंद्र की निदेशिका अंजना चौधरी ने कहा कि ‘भगवान ने अपनी प्रतिबिंब के रूप में मां को धरती पर भेजा है.
ऐसे में हर मां अपनी महत्ता को समझते हुए अपने बच्चों के साथ सामंजस्य बना कर जिम्मेवारियों का निर्वहन करें. इस अवसर पर पाम प्रिंटिंग, मां का ऑटोग्राफ, बॉल प्ले, कविता पाठ, क्विज कांटेस्ट, स्पीच, ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग, डंब शिराज, स्लो डांस, ग्रुप डांस आदि का आयोजन हुआ. इन कार्यक्रमों में बच्चों व उनकी मां ने भाग लिया.
इस अवसर पर शगुफ्ता, प्रीति, पल्लवी, अमृता, सुमिता, रीमा, सान्या समेत सभी शिक्षक उपस्थित थीं.