15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद इंदु देवी की मौत

बोधगया/गया: पटना से गया लौट रहीं जिला पार्षद इंदु देवी की बोलेरो शुक्रवार की रात जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के सरथुआ मोड़ के समीप एक डंपर से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बोधगया क्षेत्र की जिला पार्षद इंदु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम […]

बोधगया/गया: पटना से गया लौट रहीं जिला पार्षद इंदु देवी की बोलेरो शुक्रवार की रात जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के सरथुआ मोड़ के समीप एक डंपर से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बोधगया क्षेत्र की जिला पार्षद इंदु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

वह गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव की पत्नी थीं. बोलेरो में सवार हंटरगंज क्षेत्र के इंद्रदेव यादव, बोधगया के औरा गांव के अनुज यादव, इलरा के राजेश कुमार व बारा के लालदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को पीएमसीएच, पटना में भरती किया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव के नेतृत्व में जिले के करीब 30 से ज्यादा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद, पूर्व मुखिया व सरपंच सहित अन्य राजद से अलग होकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर पटना से लौट रहे थे.

पटना में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू व राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद रात में ही पटना से अलग-अलग वाहनों से गया लौट रहे थे. इस दौरान टेहटा के समीप रात के करीब 12:15 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार बोलेरो की टक्कर डंपर में पीछे से हुई होगी. टक्कर के बाद डंपर फरार हो गया. जिला पार्षद की मौत की सूचना के बाद जिले में खासकर, पंचायत प्रतिनिधियों में मातम छा गया. जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव सहित अन्य जहानाबाद अस्पताल पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. इसके बाद शव पार्षद के गया स्थित निवास पर लाया गया.

अंतिम संस्कार आज
जिला पर्षद कार्यालय में शव रख कर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बोधगया के विधायक डॉ श्याम देव पासवान, जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष कुमारी शोभा सिन्हा, जिला पार्षद डॉ मुकेश कुमार यादव, रामचंद्र आजाद, नागेंद्र सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित अन्य जिला पार्षद सदस्य व कार्यालय के कर्मचारियों ने शोक जताया. शनिवार को शव को बोधगया स्थित पैतृक गांव औरा ले जाया गया. जिला पार्षद का अंतिम संस्कार उनके पुत्रों (जो हैदराबाद व जयपुर में पढ़ाई कर रहे हैं) के आने के बाद गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर रविवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें