मानपुर: गया जिले के मानपुर प्रखंड के तहत मुफस्सिल थाने के भुसुंडा मुहल्ले के लोगों की मदद से पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के पास से एक रिवॉल्वर, पांच कारतूस व 1500 डेटोनेटर बरामद किये. इस मामले को लेकर पुलिस घंटों उलझी रही. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि भुसुंडा मुहल्ले में मकान का छज्जा बनाने को लेकर पड़ोसी उलझ गये.
मारपीट भी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गये. इस दौरान शंभु बढ़ई ने रिवॉल्वर लहराया, जिससे आस-पास के लोग आक्रोशित हो गये और शंभु बढ़ई के पास से रिवॉल्वर व पांच कारतूस छीन लिये. इस दौरान शंभु के परिजनों द्वारा एक थैला छिपाते हुए लोगों ने देखा. लोगों ने थैला भी छीन लिया. थैले में करीब 1500 डेटोनेटर रखे थे.
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने के दारोगा शिवबिहारी राय व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. मुहल्ले के लोगों ने हथियार, कारतूस व डेटोनेटर पुलिस अधिकारी को सौंप दिये. पुलिस ने शंभु बढ़ई के घर छापेमारी भी की, लेकिन सभी फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना में घायल मिथिलेश बिंद व अखिलेश बिंद का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों के बयान पर शंभु बढ़ई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.