इमामगंज (गया) : घर में रोज-रोज के कलह से तंग आकर एक महिला ने गुरुवार को आठ वर्षीय बच्ची के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना इमामगंज थाने के मलहारी गांव की है. यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया.
गांववालों से पता चला है कि मलहारी गांव का सीताराम प्रसाद अपनी पत्नी मिनता देवी के साथ हर रोज मारपीट व हो-हल्ला करता था. उनके घर में आर्थिक तंगी है.
गुरुवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गयी. इस पर मिनता देवी देर रात बेटी रिच्ची को लेकर घर से निकल गयी और घर से थोड़ी ही दूर एक कुएं में कूद गयी. शुक्रवार की सुबह सुबह लोग खेतों की ओर टहलने गये, तो कुएं में शव देखा. लोगों ने इसकी जानकारी सीताराम प्रसाद को दी. गांववालों ने आनन-फानन में उसे निकाला व अंतिम संस्कार कर दिया.
इस बात की जानकारी मिनता के मायकेवालों (मैगरा थाना क्षेत्र के कोयरीडीह) को हुई. उन्होंने स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी मलहारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन मां-बेटी के शव जल चुके थे. थानाध्यक्ष ने गांववालों से पूछताछ की. मृतका के पिता जमादार प्रसाद व बहनोई अनिल वर्मा ने पुलिस को मिनता के साथ होनेवाली घटना के बारे में बताया और मामला दर्ज कराया.
थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि आत्महत्या के लिए बाध्य करने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में सीताराम प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वह फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.