गया: प्रभात खबर ने कई सहयोगी संस्थानों के साथ मिल कर शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया है. यह आयोजन शनिवार यानी पांच अक्तूबर से शुरू हो रहा है. इसके तहत पांच अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच चुनिंदा आउटलेट्स से खरीदारी करनेवाले पाठक तरह-तरह के गिफ्ट के हकदार होंगे. बताया गया है कि खास-खास आउटलेट्स से 200 रुपये से अधिक की खरीदारी करनेवाले पाठक इस स्कीम में भाग ले सकते हैं.
खरीदारी करनेवालों को एसएमएस के जरिये लक्की ड्रॉ में शामिल होना होगा. ग्राहकों से मिले एसएमएस के आधार पर होनेवाले लक्की ड्रॉ के तहत चुने गये भाग्यशाली ग्राहकों के नाम प्रभात खबर में प्रकाशित भी किये जायेंगे. ड्रॉ में जगह बनानेवाले ग्राहकों को प्रभात कार्यालय से उनके नाम निकले गिफ्ट सौंपे जायेंगे.
गिफ्ट के लिए चुने गये ग्राहकों को ऊपरोक्त स्कीम में भाग ले रहे प्रभात खबर के सहयोगी संस्थानों से की गयी खरीदारी की रसीद और अपने किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि देनी होगी. प्रभात खबर के इस आयोजन के सहयोगियों में शामिल रानी ज्वेलर्स को-स्पॉन्सर होंगे. पार्वती यमाहा, साकेत, कंप्यूटर शॉपी, सोफा इंपोरियम, रहीम फैमिली रेस्टोरेंट, अग्रवाल एंड संस, तनवीर ब्रदर्स, रेखा स्वीट्स, मोना ज्वेलर्स और छाबड़ा 555 गोल्ड पार्टनर की हैसियत से प्रभात खबर के आयोजन में भागीदार हैं.