Advertisement
सूबे के दरवाजे पर दस्तक दे रहा जंगलराज : अरुण
गया: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सूबे के दरवाजे पर जंगलराज दस्तक दे रहा है. हर ओर अराजक स्थिति है. इसे रोकना ही होगा. लेकिन, यह तभी संभव है, जब लोग सोच बदलेंगे. वह रविवार को रालोसपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को […]
गया: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सूबे के दरवाजे पर जंगलराज दस्तक दे रहा है. हर ओर अराजक स्थिति है. इसे रोकना ही होगा. लेकिन, यह तभी संभव है, जब लोग सोच बदलेंगे. वह रविवार को रालोसपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गया-जहानाबाद-अरवल विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश सरकार से ऊब चुकी है. जनता के रुझान से संकेत मिल रहा है कि सूबे में इस बार एनडीए की ही सरकार बनेगी. बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए की सभी 24 सीटों पर जीत तय है. लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी जदयू-राजद-कांग्रेस-राकांपा गंठबंधन की हार होगी.
मुखिया को बना दिया चपरासी : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्थानीय प्रशासन को सबल व सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. लालू प्रसाद ने 14 साल के शासन में पंचायत का चुनाव नहीं कराया. नीतीश कुमार ने इसे अपंग कर दिया है. उनके राजकाज में मुखिया को चपरासी बना दिया गया. अफसरशाही तंत्र काम कर रहा है. यूपीए सरकार में पंचायतों को पांच साल के लिए पांच करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि एनडीए सरकार में पंचायतों को पंचवर्षीय विकास के लिए 23 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं. राज्य के विकास में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय कर दी गयी है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं.
जॉर्ज के साथ की साजिश : श्री कुमार ने कहा कि जॉर्ज फर्नाडीस समता पार्टी के जनक हैं. नीतीश कुमार उनकी छत्रछाया में पले-बढ़े. आज नीतीश कुमार ने जॉर्ज को साजिश के तहत हटा दिया. इतना ही नहीं अब्दुल गफूर, मन्नान अंसारी, मंजय लाल, लूटन सिंह व दिग्विजय सिंह जैसे सरीखे नेताओं को भी उन्होंने नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा व स्वयं उनके शिकार हुए. उन लोगों को पार्टी छोड़नी पड़ी. जनता को बेवकूफ बनाने में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद से भी आगे हैं. लालू प्रसाद को भी बाद में पता चलेगा, जब उनकी जमीन खिसक जायेगी. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह का एक निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम करने के सवाल पर रालोसपा नेता ने कहा कि सूचना मिली है. उनसे बात की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.
जहानाबाद के लोग अराजक नहीं
जहानाबाद के वारदात के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां के लोग अराजक नहीं हैं. आजादी से लेकर अब तक ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी. यह अल्पसंख्यक वोट को कैश करने के चक्कर में सत्ता में बैठे नेताओं की साजिश का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी न्यायिक व प्रशासनिक प्रक्रिया में त्रुटि रही है, उसका समाधान ढूंढ़ा जा रहा है. लेकिन, प्रशासन राजनीतिक दबाव में है. जिला प्रशासन पर राज्य सरकार का दबाव है. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज वाली सरकार चल रही है. इस लोकतांत्रिक देश में प्रतिकार करना भी गुनाह माना जाने लगा है. छाती तोड़ने के अपने बयान पर काबिज रहते हुए उन्होंने कहा कि इसका गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने नशा व अहंकार तोड़ने की बात कही थी. अब जो भी निगेटिव काम नीतीश सरकार करेगी, सब लालू के मत्थे मढ़ा जायेगा. इसे लालू प्रसाद को भी समझना चाहिए. अनंत सिंह के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब तक मतलब था, वह प्यारे थे. काम निकल गया, तो वह खराब हो गये. दूसरे नेताओं को भी नीतीश की मंशा समझनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में रालोसपा के जिलाध्यक्ष, विनय कुशवाहा, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष श्वेता यादव व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement