15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली तक जगमायेगा रिवर साइड रोड

बोधगया: रोशनी का त्योहार दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में सूर्यपुरा गांव से बोधगया के गांधी चौक तक रिवर साइड रोड स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग करने लगेगा. नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर निकाला है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, सूर्यपुरा […]

बोधगया: रोशनी का त्योहार दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में सूर्यपुरा गांव से बोधगया के गांधी चौक तक रिवर साइड रोड स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग करने लगेगा. नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर निकाला है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, सूर्यपुरा से बोधगया तक सड़क के किनारे 160 स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी.

इससे नदी तटीय क्षेत्र तो प्रकाशमय हो ही जायेगा, साथ ही देर रात को भी गया से बोधगया व बोधगया से गया आने-जाने में लोगों को सहूलियत होगी. लोग भयमुक्त होकर सफर कर पायेंगे. रिवर साइड रोड में सड़क के किनारे लाइट लग जाने से फायदा यह भी होगा कि अंधेरे का लाभ उठा कर देर रात आने-जाने वाले यात्रियों से छिनतई करने वाले चोर- उचक्के भी अपना काम नहीं कर सकेंगे. हालांकि, लाइट लगने के बाद इसकी मॉनीटरिंग कितनी हो पायेगी इस बारे में कहना मुश्किल है.

फिलहाल, गया-डोभी रोड में एयरपोर्ट से दोमुहान तक सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, पर देखरेख के अभाव में 90 प्रतिशत लाइटें बंद रहती है. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि रिवर साइड रोड में लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. प्रक्रिया के तहत उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों के खंभों को खड़ा कर दिया जायेगा व दीपावली में यह पूरी तरह जगमगा उठेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें