Advertisement
ऑटो पलटने से 12 लोग घायल
पड़रावां मोड़ के पास व ददरेजी के समीप पलटा ऑटो कोंच : ददरेजी-आंती पथ के पड़रावां मोड़ के पास एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसपर सवार आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमाइलपुर से कोंच आ रहा […]
पड़रावां मोड़ के पास व ददरेजी के समीप पलटा ऑटो
कोंच : ददरेजी-आंती पथ के पड़रावां मोड़ के पास एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसपर सवार आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमाइलपुर से कोंच आ रहा एक ऑटो तेज रफ्तार के कारण पड़रावां मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.
इसमें सवार मुबारकपुर के शफीक अंसारी, लाडली प्रवीण, मालती देवी, हेमंती देवी, बबीता कुमारी व लखन राम सहित अन्य लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज डॉ किशोर कुमार के देखरेख में किया जा रहा है. घायल विलास महतो ने बताया कि ऑटो मीठापुर के विनोद मिस्त्री का है. जिसे वह स्वयं चला रहा था. डॉ किशोर कुमार ने बताया कि सभी घायल खतरे से बहार हैं.
वहीं, दूसरी ओर एक ऑटो अनियंत्रित होकर गया-गोह मुख्य मार्ग पर ददरेजी के समीप पलट गया. इसमें सवार रीमा देवी, गुड़िया देवी, धर्मशीला देवी व नेहा कुमारी घायल हो गयीं. सभी घालय गोह प्रखंड के कोसडिहरा गांव के हैं. सभी राजगी से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान ददरेजी मोड़ के पास एक कुत्ते को बचाने के दौरान टेंपो पलट गया. सभी घायलों का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. रीमा देवी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement