नदी में पहली बारिश का पानी आया है. काम के लिए नदी के पश्चिमी व पूर्वी छोर पर कामगारों के लिए अस्थायी बेस कैंप का निर्माण हुआ था. उसपर भी पानी की बहाव आने की संभावना बनी हुई है.
Advertisement
सिक्स लेन पुल निर्माण पर ग्रहण
मानपुर: फल्गु नदी में अचानक गुरुवार को तेज पानी आते ही सिक्स लेन पुल निर्माण के कार्य पर ग्रहण लग गया है. वहीं, नदी पर बने डायवर्सन पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया है. सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था. अब लगभग दो-तीन माह तक काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ […]
मानपुर: फल्गु नदी में अचानक गुरुवार को तेज पानी आते ही सिक्स लेन पुल निर्माण के कार्य पर ग्रहण लग गया है. वहीं, नदी पर बने डायवर्सन पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया है. सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था. अब लगभग दो-तीन माह तक काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. कुछ जानकारों का मानना है कि पिछले साल की तरह यदि नदी में तेज पानी का दबाव रहा तो तीन करोड़ की लागत से बने डायवर्सन भी टूट सकता है.
पहले से थे सतर्क
पुल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि शंकर सिंह ने बताया की पिछले साल नदी में अचानक आये पानी के बहाव से हुए भारी नुकसान के बाद हमलोग पहले से ही सतर्क थे. पुल निर्माण कार्य में लगी मशीन क्रेन, पोपलेन, अर्थमूवर, हाइवा व डीजे के अलावा अन्य भारी मशीन को पहले ही हटा लिया गया था. क्योंकि, पानी आने की सूचना पहले ही प्राप्त हो चुका थी. लेकिन, हमलोग के काम पर गहरा असर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement