डीएम ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे. वहीं, घरों में शौचालय का निर्माण पूरा करनेवाले लाभुकों को अविलंब भुगतान किया जाये. सभी बीडीओ को चयनित तीन पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत शत-प्रतिशत काम पूरा कराना है. उन्होंने चिह्न्ति पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शौचालय का स्थल पर जाकर 10 प्रतिशत सत्यापन व जांच बीडीओ, 10 प्रतिशत इंदिरा आवास पर्यवेक्षक व सौ फीसदी जांच व सत्यापन का काम इंदिरा आवास सहायक करेंगे. साथ ही रिपोर्ट भी सौंपेंगे. इसमें अच्छा कार्य करनेवाले बीडीओ को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
Advertisement
सभी प्रखंडों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय
गया: समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विकास की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छता, निर्वाचन आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को लंबित एसी/डीसी बिल का अविलंब समायोजन कराने का निर्देश दिया. कहा, समय पर […]
गया: समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विकास की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छता, निर्वाचन आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी.
बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को लंबित एसी/डीसी बिल का अविलंब समायोजन कराने का निर्देश दिया. कहा, समय पर इसे समायोजन नहीं करानेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ को शौचालय निर्माण की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया.
सभी पेंशनधारियों के लिए खुलवाएं बैंक खाते
डीएम ने जिले के सभी पेंशनधारियों के डाटा को कंप्यूटराइज्ड करने व उनका बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया. एसडीओ को इस कार्य की नियमित समीक्षा व मॉनीटरिंग का जिम्मा सौंपा. डीएम ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को बैंक खाते के जरिये रुपये का भुगतान किया जायेगा. डीएम ने कबीर अंत्येष्टि योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया.
सभी मतदाताओं के बनवाएं रंगीन वोटर कार्ड
डीएम ने बीएलओ को हो रहे भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपना मतदाता पहचान पत्र रंगीन करवाएं. अब तक कुल 5517 मतदाताओं का रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाया जा चुका है. रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं हों. सभी बीडीओ मतदान केंद्रों का सत्यापन करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement