बोधगया: बुधवार को समन्वय आश्रम में एकता परिषद की हुई बैठक में जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें निर्णय लिया गया कि समाज में दबे-कुचले लोगों की आवाज को उठाने का काम किया जाये.
बैठक के दौरान जिला स्तरीय धरना व गांवों की समस्याओं पर विमर्श के साथ ही मोचारिम गांव में 20 सितंबर को कथित रुप से भूख से फुलेश्वरी देवी की हुई मौत पर विचार किया गया. बैठक एकता परिषद बोधगया विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी बच्चू मांझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सुरेंद्र कुमार अकेला को जिला अध्यक्ष व मनोज कुमार मांझी को सचिव बनाया गया.
इसके अलावा जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य के रूप में महावीर चौधरी, मुनेश्वर मांझी, कालो देवी व ललिता देवी को शामिल किया गया. बैठक में महेंद्र मांझी, अंबिका मांझी, मोहन मांझी, विशुनधारी मांझी, कपुरवा देवी, मालो देवी, तेतरी देवी, जगदीश देवी सहित अन्य शामिल हुए.