गया: स्नातकोत्तर के पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए मगध विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन व एआइएसएफ के नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह का घेराव किया.
इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने छात्र नेताओं को परीक्षा फल में हुई गड़बड़ी में सुधार के लिए जांच कमेटी बना कर जांच कराने व फिर उसके अनुसार परीक्षाफल प्रकाशित करने का आश्वासन दिया.
छात्र नेता कुमार जितेंद्र ने उत्तर पुस्तिका का पुन: जांच कराने के संबंध में पारित नियम में संशोधन कराने की भी मांग की. घेराव करने वालों में विवि प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, पुष्पा कुमारी, मनीष कुमार, शाहिदा, मोहन, छोटू यादव, रीता, पल्लवी, शिवानी, पूजा, बंटू, बुगली, संदीप, पूनम, रवि, ज्ञान, हेमंद, सुषमा, आकांक्षा, सज्जन सिंह, अभिषेक व बाबूल आदि मौजूद थे.