गया/फतेहपुर: गया जंकशन के आसपास विभिन्न रेलखंडों में ट्रेन से कट कर चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक को छोड़ कर तीन की पहचान हो गयी. इधर, विभिन्न प्लेटफॉर्मो से दो भिक्षुणियों के भी शव बरामद किये गये हैं.
कॉटन मिल गुमटी के पास हुआ हादसा: गया-पटना रेलखंड पर कॉटन मिल गुमटी के पास गुरुवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50-55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ट्रैक के पास शव होने की सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है.
जनशताब्दी से कट कर मानपुर के युवक की मौत: धनबाद रेलमंडल के गया-कोडरमा रेलखंड में पहाड़पुर स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर रातों गांव के पास बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. पता चला है कि बुधवार की रात गांव के पास अपलाइन में ट्रैक पार करने के दौरान कोडरमा की ओर से आ रही रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मानपुर निवासी संतोष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
ट्रेन के पायलट ने पहाड़पुर स्टेशन को इसकी सूचनी दी, लेकिन जीआरपी के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले संतोष के जाननेवाले उसके शव को उठा ले गये.
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान पहाड़पुर बस्ती के सुधीर सिंह के बेटे अवि कुमार के रूप में हुई है. वह पहाड़पुर बाजार से जम्हेता जा रहा था. इसी दौरान वह पहाड़पुर वेस्ट केबिन के समीप कोडरमा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन शव उठा कर ले गये.
गरमी से दो भिक्षुणियों की मौत
रेल पुलिस ने गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से दो महिलाओं के शव बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं भिक्षुणी मालूम पड़ती हैं. पुलिस ने आशंका जतायी कि दोनों की मौत गरमी की वजह से हुई होगी. फिलहाल, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ट्रेन से कट कर रेलकर्मी की मौत
जंकशन के डीआरडी ऑफिस के पास अप मेनलाइन पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान खरखुरा बैरागी मुहल्ला निवासी प्रमोद राम के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, प्रमोद राम खरखुरा बैरागी मुहल्ले के क्वार्टर नंबर-122 (एन) में पत्नी सीता देवी व चार बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी का कहना है कि प्रमोद कैरेज एंड वैगन विभाग में नौकरी करता था, लेकिन किसी कारणवश चार साल से घर पर ही बैठा था. मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण हो रहा है. बस एक उम्मीद थी, उसके पति की नौकरी वापस हो जायेगी, तो परिवार की स्थिति सुधरेगी. इधर, रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.