इस दौरान टीम कमरों की संख्या (90) से संतुष्ट हुई, पर कमरों का साइज छोटा होने के कारण एक कमरे में सिर्फ एक ही विद्यार्थी को रखने की बात कही. हालांकि, टीम ने छात्राओं के लिए फिलहाल पास में ही तैयार हो रहे एक महिला छात्रवास के एक फ्लोर को आइआइएम की छात्राओं के लिए साथ रहे एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह व कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह से मांग की.
Advertisement
60 में 15 छात्राओं का भी होगा नामांकन
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में शुरू होनेवाले आइआइएम में 60 सीटों के लिए नामांकन किया जायेगा. इसमें कम से कम 15 छात्राओं का नामांकन होगा. चयन के दौरान छात्राओं की संख्या बढ़ भी सकती है, पर न्यूनतम 15 छात्राओं व 45 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. बुधवार को आइआइएम का क्लास शुरू कराने को लेकर […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में शुरू होनेवाले आइआइएम में 60 सीटों के लिए नामांकन किया जायेगा. इसमें कम से कम 15 छात्राओं का नामांकन होगा. चयन के दौरान छात्राओं की संख्या बढ़ भी सकती है, पर न्यूनतम 15 छात्राओं व 45 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. बुधवार को आइआइएम का क्लास शुरू कराने को लेकर जायजा लेने पहुंची आइआइएम, कोलकाता की टीम ने छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किये जा रहे हॉस्टल नंबर छह का जायजा लिया.
इस पर अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की और निर्माणाधीन महिला छात्रवास को जल्द तैयार करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी से राशि निर्गत करने को कहा. टीम ने उक्त दोनों छात्रवासों में इंटरनेट की सुविधा बहाल करने व किचन, बाथरूम सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं बहाल करने का भी एमयू प्रशासन से आग्रह किया. छात्रवास के कमरों में दीवान (पलंग) लगाने व छात्रवास के बाहर चहारदीवारी आदि कराने को भी कहा. इसके साथ ही आइआइएम के फैकल्टी (शिक्षकों) के रहने के लिए फिलहाल एमयू कैंपस स्थित एमयू के गेस्ट हाउस का चयन किया गया है.
इसके लिए गेस्ट हाउस परिसर को और चकाचक किया जायेगा. जायजा लेने के दौरान आइआइएम, कोलकाता के निदेशक प्रो शैवाल चट्टोपध्याय, नामांकन अध्यक्ष प्रो पीयूष मेहता व उच्च शिक्षा के ओएसडी शिवेश रंजन ने आइआइएम के छात्र-छात्राओं की हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए विमर्श किया व एमयू के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि आइआइएम के विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, हॉस्टल नंबर छह में कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य से वे काफी संतुष्ट हुए और कहा कि एमयू प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है. इस बीच शारीरिक रूप से विकलांग छात्र-छात्राओं के लिए क्लास रूम तक पहुंचने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था करने पर भी निदेशक ने बल दिया. शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां ने कहा कि लिफ्ट के लिए जगह छोड़ा हुआ है, उसे लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement