गया/टनकुप्पा. टनकुप्पा स्टेशन पर बुधवार को अप लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रेन पकड़ने के लिए लोग रेललाइन पार कर रहे थे. तभी बिना अनाउंसमेंट के ही मालगाड़ी खुलवा दी गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन, स्टेशन मास्टर की लापरवाही से आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया और रोड़ेबाजी भी की. यात्रियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर में हटिया पटना एक्सप्रेस पकड़ने के लिए अप व डाउन लाइन के प्लेटफॉर्म पर यात्री बैठे थ़े स्टेशन कक्ष से ट्रेन आने का अनाउंसमेंट किया गया़.
इस दौरान अप लूप में एक मालगाड़ी खड़ी थी़ अप लाइन के प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेल लाइन पार करने लगे. इसी दौरान स्टेशन मास्टर ने बिना अनांउसमेंट के ही मालगाड़ी खुलवा दी. इससे ट्रेन के नीचे पार हो रहे यात्रियों में खलबली मच गयी. पुरुष यात्री तो जल्दी-जल्दी में मालगाड़ी के नीचे से निकल गये, लेकिन दो महिलाएं अंदर ही फंसी गयी. वह मदद के लिए चिल्लाने लगी रही़, लेकिन स्टेशन पर खड़े सैकड़ों यात्रियों में से किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी कि चलती मालगाड़ी के नीचे फंसी महिला को किसी तरह सुरक्षित निकाला जाय.
आखिरकार मौत से जूझ रही दोनों महिलाओं ने हिम्मत दिखा कर किसी तरह चलती ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहीं. दोनों महिलाएं इतनी घबरा गयी थीं कि उन्हें सामान्य होने में आधा घंटा लगा़ इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर की इस लापरवाही पर यात्रियों ने स्टेशन कार्यालय के पास जम कर हंगामा व पत्थर भी चलाये. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया़ स्टेशन मास्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी परिचालन केबिन से होता है़ इसमें हमारी क्या गलती है़ टनकुप्पा स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं है, इस कारण लोग रेल लाइन को पार कर गाड़ी पकड़ते हैं.