15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर ऑपरेटरों को मिले ऑल इंडिया परमिट

बोधगया: आगामी पर्यटन सीजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को बोधगया में ट्रैवल्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की. इसमें श्रद्धालुओं व सैलानियों की सुविधा को लेकर विमर्श किया गया व उनकी सुविधाओं में आनेवाली समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनायी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि परेशानी इस बात को […]

बोधगया: आगामी पर्यटन सीजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को बोधगया में ट्रैवल्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की. इसमें श्रद्धालुओं व सैलानियों की सुविधा को लेकर विमर्श किया गया व उनकी सुविधाओं में आनेवाली समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनायी गयी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि परेशानी इस बात को लेकर है कि पहले बिहार सरकार द्वारा पर्यटन वाहनों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट उपलब्ध कराया जाता था. लेकिन, अब यह सुविधा बंद कर दी गयी है.

इस कारण पर्यटन वाहनों को दूसरे राज्यों, खासकर यूपी से ऑल इंडिया का परमिट लेना पड़ता है. सूबे की सरकार को इस बाबत ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि बौद्ध मठों के माध्यम से आने-जाने वाले यात्री वाहनों की जांच मुकम्मल रूप से नहीं की जाती है. इससे सुरक्षा पर भी सवाल उठता है. अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन में कई नये सदस्य भी जुड़े हैं व अगले पर्यटन सीजन में यात्रियों की सेवा व सुविधा के लिए एसोसिएशन द्वारा हर संभव प्रयास किये जाने का भी निर्णय लिया गया. नोड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित शिंजो रेस्टोरेंट में हुई बैठक में एसोसिएशन के महासचिव ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें