गया: मुगलसराय मंडल के डीआरएम अनूप कुमार ने गुरुवार को गया जंकशन पर अधिकारियों के साथ व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गरमी में स्टेशन पर पर्याप्त मात्र में पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये. डीआरएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के लिए गया आये हैं.
यूं तो गया स्टेशन की साफ सफाई के प्रति रेल अधिकारियों का ध्यान कम ही रहता है, लेकिन गुरुवार को डीआरएम के आने की सूचना पर रेल प्रशासन साफ-सफाई में जुटा रहा. डीआरएम के आने के पूर्व प्लेटफॉर्म नंबर एक को चकाचक कर दिया गया. इस दौरान सभी अधिकारी सतर्क नजर आये.
रेलवे अधिकारियों की मुस्तैदी का नजारा यह था कि सालों भर स्टेशन परिसर के बाहर रेल प्रशासन की आंखों के सामने ही लगने वाले अवैध ठेले और दुकानों को आनन-फानन में हटा दिया गया . कारण था, ‘साहेब’ को अपनी मुस्तैदी दिखाना. हालांकि, स्टेशन परिसर के बाहर सालों भर अवैध रूप से कई दुकानें चलती हैं. साथ ही किराये पर चलने वाले कई वाहन भी अवैध रूप से लगाये जाते हैं. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर भी अवैध रूप से कई सामने बेची जाती हैं.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, चीफ मेडिकल ऑफिसर एएन सिंह, वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी वीवी सिंह, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया मैनेजर विनोद झा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अधीक्षक अर्जुन प्रसाद यादव, रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, मुख्य पूछताछ सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, कॉमर्शियल सुपरवाइजर साबिर हैदर खान सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.