यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के तहत रजिस्ट्रार की सीधे या डेपुटेशन के आधार पर बहाली की जा सकती है.
यूनिवर्सिटी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि रजिस्ट्रार के पद पर बहाली के लिए इच्छुक व योग्य व्यक्ति विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीयूबी डॉट एसी डॉट इन पर नियोजन से संबंधित निर्देर्शो व योग्यता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी सीयूएसबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे भर कर उम्मीदवार विश्वविद्यालय के पटना कैंपस के पते पर सात जुलाई या उससे पहले भेज सकते हैं.