अस्पताल पहुंचे बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने घायल गुड्डू से पूछताछ की. उसकी शिकायत पर मुफस्सिल थाने के कुम्हार टोली मुहल्ले के रहनेवाले सत्यनारायण प्रसाद के बेटे किशोर कुमार, नारायणनगर मुहल्ले के विक्की यादव, मस्तलीपुर गांव के मेहता पेट्रोल पंप के पास रहनेवाले जितेंद्र यादव व भुसुंडा के शंकर चौधरी, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के रहनेवाले भोला चौधरी व चंद्रशेखर चौधरी उर्फ बाला जी, पत्थलघट्टा गांव के राजेश यादव समेत हेड मानपुर के राहुल तिवारी, मनोज सिंह व जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये किशोर कुमार से पूछताछ की जा रही है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. विवादित जमीन पर मकान बनाया जा रहा था, तभी दर्जनों की संख्या में हथियार लेकर आये लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Advertisement
अलीपुर में गोलीबारी, एक घायल
मानपुर: बुनियादगंज थाने से महज पांच सौ गज की दूरी पर अलीपुर में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. हथियारों से लैस लोगों ने कुछ युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे गुड्डू कुमार नामक एक युवक घायल […]
मानपुर: बुनियादगंज थाने से महज पांच सौ गज की दूरी पर अलीपुर में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. हथियारों से लैस लोगों ने कुछ युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे गुड्डू कुमार नामक एक युवक घायल हो गया.
इधर, गोली चलने की आवाज सुन कर बुनियादगंज थाने की पुलिस घटनास्थल की तरफ दौड़ी. लेकिन, पुलिस के आने के पहले ही हमलावर भाग निकले. पुलिस की गिरफ्तार किशोर कुमार नामक एक युवक को पकड़ा. पुलिस ने किशोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मुहल्ले के रहनेवाले सत्यनारायण प्रसाद के बेटे के रूप में की. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे भी बरामद किये हैं. घायल गुड्डू को तुरंत मानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement