Advertisement
कपलिंग टूटा, दो भागों में बंट गयी मालगाड़ी
गया/फतेहपुर/टनकुप्पा: गया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन के गझंडी व दिलवा स्टेशन के बीच रविवार की सुबह कोयला लोडेड मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. इस कारण अप लाइन में करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही़ रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 8़ 10 बजे कोडरमा की ओर […]
गया/फतेहपुर/टनकुप्पा: गया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन के गझंडी व दिलवा स्टेशन के बीच रविवार की सुबह कोयला लोडेड मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. इस कारण अप लाइन में करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही़ रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 8़ 10 बजे कोडरमा की ओर से आ रही कोयला लोडेड मालगाड़ी की कपलिंग टूट गयी. इससे मालगाड़ी का एक हिस्सा दिलवा व दूसरा हिस्सा गंझडी स्टेशन के पास आकर अटक गया. मालगाड़ी के चालक व गार्ड की सूझबूझ से दोनों हिस्सों को नियंत्रित किया गया. चालक ने तत्परता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा कर मालगाड़ी को रोक दिया.
घटना की सूचना चालक ने दिलवा स्टेशन को दी. इसके बाद मालागाड़ी के एक हिस्से को पहले दिलवा उसके बाद गुरपा लाया गया. उसके बाद रेल परिचालन 10:30 बजे से शुरू किया जा सका.
कोडरमा में दो घंटे खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस
कोडरमा जंकशन पर गया की ओर जाने वाली धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक खड़ी रही. गौरतलब है कि घाट सेक्शन के गझंडी व दिलवा के बीच मालगाड़ी के दो भागों में बंट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. इस कारण फतेहपुर, गुरपा, टनकुप्पा व बंधुआ सहित कई स्टेशनों पर गया जाने के लिए इंतजार को घंटों इंतजार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement