उसने दवा का कारोबार करने के नाम पर रवि से तीन किस्तों में 4.60 लाख रुपये लिये. लेकिन, किसी कारणवश उनके दवा का कारोबार नहीं हो सका. जब रवि गुप्ता ने रुपये वापस मांगे, तो स्वरूप मुखर्जी ने एक बैंक का चेक थमा दिया. लेकिन, स्वरूप मुखर्जी के बैंकखाते में रुपये नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया. इधर, डेल्हा थानेदार राजू कुमार ने मामले की जांच (इन्वेस्टिगेशन) करने की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सौंपी है.
BREAKING NEWS
दवा कारोबार के नाम पर ठगे 4.60 लाख रुपये
गया: दवा का व्यवसाय करने के नाम पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के मोंगलकट थाने के उनिया के रहनेवाले रवींद्रनाथ मुखर्जी के बेटे स्वरूप मुखर्जी ने बिहार के गया जिले के रवि कुमार गुप्ता से 4.60 लाख रुपये ठग लिये. इस मामले में शुक्रवार को गया के डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा-न्यू कॉलोनी के […]
गया: दवा का व्यवसाय करने के नाम पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के मोंगलकट थाने के उनिया के रहनेवाले रवींद्रनाथ मुखर्जी के बेटे स्वरूप मुखर्जी ने बिहार के गया जिले के रवि कुमार गुप्ता से 4.60 लाख रुपये ठग लिये. इस मामले में शुक्रवार को गया के डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा-न्यू कॉलोनी के रोड नंबर-10 के रहनेवाले मधुसूदन प्रसाद के बेटे रवि कुमार गुप्ता ने डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में रवि कुमार गुप्ता ने बताया है कि स्वरूप मुखर्जी ट्रोइका फार्मा नामक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement