गया: सत्य, अहिंसा व शांति का संदेश पूरे देश में फैलाने वाले भगवान बुद्ध की नगरी बोधगया में सीरियल बम ब्लास्ट होना काफी दुखद है. इसे इतिहास का काला दिन माना जायेगा.
अभी पूरे राज्य में अराजकता, हत्या व लूट का बोलबाला हो गया है. ये बातें पूर्व सांसद व फ्रेंड्स ऑफ आनंद की कर्ता-धर्ता लवली आनंद ने डॉ पवन कुमार भारती के आवास पर पत्रकारों से कहीं. वह एक कार्यक्रम में भाग लेने औरंगाबाद जा रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति बहुत ही दयनीय है. उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान शिक्षिकाओं पर लाठी चार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर अच्छे गुरु नहीं रहेंगे तो शिष्य कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाह रही है. अब समय आ गया है कि राज्य सरकार को आईना दिखाया जाय. इस अवसर पर अनुज कुमार सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.